टाटा मोटर्स ने अपने निजी और कॉमर्शियल ग्राहकों के लिए टिगोर इलेक्ट्रिक का एक्सटेंडेड वर्जन पेश किया है। इस कार में सिंगल चार्ज से 213 किमी का सफर तय किया जा सकेगा। यह पहले के मुकाबले 73 किमी अधिक है। कंपनी ने इस कार में 21.5 किलोवाट की क्षमता का बैटरी पैक का प्रयोग किया है। यह कार देश के 30 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस कार के साथ कंपनी 3 साल/1.25 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।
दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत
पर्सनल यूज 13.09 लाख रु.
कॉमर्शियल यूज 9.44 लाख रु. (सब्सिडी घटाकर)