भारत की डिमांडिग SUV बनी सेल्टॉस, पिछले 2 महीने ने औसतन रोजाना 229 कार बिकीं

 किआ मोटर्स की सेल्टॉस SUV को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने दो महीने के दौरान 13790 यूनिट सेल कर दी हैं। अगस्त में इसकी 6,236 यूनिट और सितंब में 7,554 यूनिट सेल की गई थीं। यानी 60 दिन के दौरान कंपनी ने औसतन 229 कार डेली बेची। इस आंकड़े के साथ ये भारत की मिड SUV सेगमेंट की मोस्ट डिमांडिंग कार भी बन गई है। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपए है। इस साउथ कोरियन कार ने सितंबर महीने की सेलिंग में हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ा दिया था।


 


सितंबर का सेलिंग ग्राफ


 


सेल्टॉस लॉन्चिंग के बाद मिड SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। सितंबर में इसकी 7,754 यूनिट बिकी। जबकि हुंडई क्रेटा की 6,641 यूनिट सेल हुई। यानी दोनों कारों में 1,113 यूनिट का अंतर रहा। वहीं, सितंबर में एमजी हेक्टर की 2,608 यूनिट ही सेल हुईं। वहीं, टाटा हैरियर की 941 यूनिट ही बिकीं। सेल्टॉस का असर महिंद्रा XUV 500 पर भी रहा। इस कार की सितंबर में 1,120 यूनिट सेल हुई।


 


Kia Seltos


 


वैरिएंट वाइस कीमत


 














































































1.5 नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल
HTE 1.59.69 लाख रुपए
HTK 1.5 9.99 लाख रुपए
HTK Plus 1.511.19 लाख रुपए
HTX 1.512.79 लाख रुपए
HTX IVT (ऑटोमैटिक) 1.513.79 लाख रुपए
1.4 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल
GTK 1.413.49 लाख रुपए
GTX 1.4 14.99 लाख रुपए
GTX Plus 1.4 15.99 लाख रुपए
GTX 1.4 (ऑटोमैटिक)15.99 लाख रुपए
1.5 टर्बोचार्ज्ड डीजल 
HTE9.99 लाख रुपए
HTK11.19 लाख रुपए
HTK Plus12.19 लाख रुपए
HTK Plus (ऑटोमैटिक)13.19 लाख रुपए
HTX13.79 लाख रुपए
HTX Plus14.99 लाख रुपए
HTX Plus (ऑटोमैटिक)15.99 लाख रुपए

 


Kia Seltos


 


एसयूवी के खास फीचर्स


 



  • डायमेंशन की बात करें तो यह क्रेटा से काफी लंबी और चौड़ी है। सेल्टॉस की लंबाई 4315 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1620 एमएम है। इसके फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल लगी है, जिसमें ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और एलईडी DRLs लगे हैं। इसमें ग्राहकों को दो कलर स्कीम चुनने की सुविधा मिलेगी। GT लाइन में ऑल ब्लैक थीम मिलेगी वहीं टेक लाइनअप में हैक्सागोनल पैटर्न बैज कलर सीट मिलेंगी।

  • टॉप वैरिएंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। इसकी टचस्क्रीन में यूवीओ कनेक्ट की सुविधा मिलगी ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे हुंडई में ब्लूलिंक सिस्टम काम करता है। इसमें पांच कैटेगरी (नेविगेशन, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, व्हीकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और सुविधा) में 37 फीचर्स सपोर्ट करेगा।

  • इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 360 पार्किंग कैमरा, एंबिएंट लाइट। वहीं सेफ्टी के लिए इसके टॉप वैरिएंट में 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। 


 


इंजन में क्या है खास


 



  • सेल्टॉस दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन समेत कुल तीन बीएस6 कंपाइलेंट इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 115 हॉर्स पावर और 144 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • 1.4 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन में 140 हॉर्स पावर और 242 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

  • इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन में 115 हॉर्स पावर और 250 एनएम टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है।


Popular posts
अमेजन ने शॉपिंग ऐप में जोड़ा स्पीक-टू-शॉप फीचर, बोलकर प्रोडक्ट सर्च कर सकेंगे यूजर लेकिन पेमेंट मैनुअली ही करना होगा
भारतीय बाजार में मौजूद हैं पंच होल कैमरा वाले ये 15 पॉपुलर स्मार्टफोन, सबसे सस्ते फोन की कीमत 7,999 रुपए
Image
सरकारी दफ्तर खुले, शराब दुकानाें पर सुबह 5 बजे से लाइन लगी; सूरजपुर के साथ अब दुर्ग और कवर्धा भी रेड जोन हो सकते हैं
Image
भारत की पाकिस्तान को दो टूक- गिलगित और बाल्टिस्तान हमारा, इसे खाली करें; पाक सुप्रीम कोर्ट ने यहां चुनाव के आदेश दिए हैं
लावा ने फीचर फोन के लिए लॉन्च किया पेमेंट ऐप, बिना इंटरनेट कनेक्शन ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा